मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान के तहत कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशन में लगातार कुन्दा नदी की सफाई का कारवां बढ़ता जा रहा है।
/मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान के तहत कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशन में लगातार कुन्दा नदी की सफाई का कारवां बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने जलकुम्बी निकाली। गणेश मंदिर स्थित घाट अब जलकुम्बी से लगातार साफ होकर स्वच्छ लगने लगा है। अब यहां का लगभग 200 मीटर लंबे हिस्से से जलकुम्बी मुक्त हो गया है। लेकिन फिर भी कुंदा नदी का काफी हिस्सा साफ होना बाकी है। इसमें शहर के व्यवसायिक संघटनों को आगे आकर सफाई अभियान होने की नगर पालिका और जिला प्रशासन आव्हान कर रहा है। नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रकाश चित्ते ने बताया कि शुक्रवार को 4 टन जलकुम्बी निकाली गई। सफाई अभियान में प्रभारी खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी श्री भारत जमरे, उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉ. बघेल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नरेंद्र सिंह, योनिष पटेल और कर्मचारी मौजूद रहे।