Apr 20, 2023, 19:18 IST

जेई टीकाकरण अभियान अंतर्गत निर्धारित आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का जिले में टीकाकरण किया जा रहा है।

जेई टीकाकरण अभियान अंतर्गत निर्धारित आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का जिले में टीकाकरण किया जा रहा है।

  जेई टीकाकरण अभियान अंतर्गत निर्धारित आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का जिले में टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में विदिशा नगरीय क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में भी उक्त टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा के द्वारा आज टीकाकरण कार्य का जायजा लिया गया है।

    जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शर्मा के द्वारा नगर के वात्सल्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा सेंटमेरी स्कूल समेत अन्य स्कूलों में संचालित टीकाकरण कार्यों का जायजा ही नहीं दिया गया है बल्कि शत-प्रतिशत टीकाकरण हो सके इस हेतु संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रसारित किए गए हैं। इस दौरान प्रभारी मीडिया अधिकारी श्री बीएस दांगी समेत अन्य चिकित्सकगण व स्टाफ नर्स मौजूद रहे।

    गौरतलब हो कि जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी से बचाव हेतु एक से 15 वर्ष तक की आयु के बालक-बालिकाओं को उक्त टीकाकरण अभियान तहत टीकाकरण किया जा रहा है। इस बीमारी से बचाव हेतु निर्धारित आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के अभिभावकों से अपील भी की गई है कि वह नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुंचकर अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं और उन्हें इस घातक बीमारी से ग्रसित होने से बचाएं।