मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत आज बुधवार को कुंडम में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत आज बुधवार को कुंडम में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में गरीब परिवारों की 356 कन्याओं ने परिणय सूत्र में बंधकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। परिणय सूत्र में बंधने वाले अधिकांश जोड़े आदिवासी समुदाय के थे। जनपद पंचायत कुंडम द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में विधायक श्रीमती नंदनी मरावी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष बरकड़े ने उपस्थित होकर नव विवाहितों को बधाई दी तथा उनके सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना की। धूमधाम से आयोजित किये गये सामूहिक विवाह सम्मेलन में दूल्हों की बारात निकाली गई, विधायक श्रीमती मरावी, सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने बारातियों का स्वागत किया तथा मंत्रोच्चार के बीच नवयुगलों पर पुष्पवर्षा की गई। इस अवसर पर जनपद पंचायत कुंडम के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह धुर्वे, सभी जनपद सदस्य, क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, एसडीएम कुंडम जे पी यादव, प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित, जनपद पंचायत कुंडम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी एल यादव तथा जनपद पंचायत के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। जनपद पंचायत कुंडम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी एल यादव ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधे प्रत्येक जोड़े को शासन के निर्देशानुसार गृहस्थी का सामान खरीदने 49 हजार रुपये की राशि के स्वीकृति आदेश प्रदान किये गये । परिणय सूत्र में बंधी कन्याओं में दो कल्याणी बहनें भी शामिल थीं। इनके अलावा एक दिव्यांग जोड़े का विवाह भी इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में कराया गया। विधायक श्रीमती नन्दिनी मरावी ने सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधे प्रत्येक जोड़े को अपनी ओर से भी उपहार स्वरूप नकद राशि प्रदान की।