Oct 18, 2025, 22:17 ISTउत्तरप्रदेश

धनतेरस पर सफाई कर्मियों का गुस्सा: वेतन न मिलने पर Muzaffarnagar सीएमओ दफ्तर घेरकर झाड़ू-तसला लेकर दिया सरकार को जवाब

धनतेरस पर सफाई कर्मियों का गुस्सा: वेतन न मिलने पर Muzaffarnagar  सीएमओ दफ्तर घेरकर झाड़ू-तसला लेकर दिया सरकार को जवाब

Muzaffarnagar : सफाई कर्मियों ने सीएमओ दफ्तर का घेराव किया, वेतन न मिलने के कारण दीपावली की खुशियां मिटी। जानिए सफाई कर्मचारियों की कठिनाइयों की पूरी कहानी।गर उनकी जरूरतों को नजरअंदाज किया जाता रहेगा, तो क्या हम सच में समाज में समृद्धि और शांति की उम्मीद कर सकते हैं?