Nov 4, 2025, 11:45 ISTउत्तरप्रदेश

WPL 2026 में बड़ा धमाका: RCB ने किया कोचिंग स्टाफ में जबरदस्त बदलाव, मालोलन रंगराजन बने हेड कोच और Anya Shrubsole को मिली बड़ी जिम्मेदारी!

WPL 2026 में बड़ा धमाका: RCB ने किया कोचिंग स्टाफ में जबरदस्त बदलाव, मालोलन रंगराजन बने हेड कोच और Anya Shrubsole को मिली बड़ी जिम्मेदारी!

Anya Shrubsole क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह जोड़ी RCB के लिए “गोल्डन कॉम्बो” साबित हो सकती है। एक तरफ रंगराजन का भारतीय क्रिकेट का गहरा अनुभव, तो दूसरी ओर श्रब्सोल की अंतरराष्ट्रीय सोच — दोनों मिलकर RCB की गेंदबाजी और रणनीति को नई दिशा देंगे।