Jan 18, 2026, 19:37 ISTउत्तरप्रदेश

Muzaffarnagar में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत: देवबंद रवाना होते समय हाईवे-58 पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात, शोक संवेदना में पहुंचे ब्रजेश सिंह के आवास

Muzaffarnagar में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत: देवबंद रवाना होते समय हाईवे-58 पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात, शोक संवेदना में पहुंचे ब्रजेश सिंह के आवास

Muzaffarnagar से देवबंद तक का यह सफर केवल एक राजनीतिक दौरा नहीं, बल्कि संगठनात्मक संवाद, मानवीय संवेदना और नेतृत्व की जिम्मेदारी का प्रतीक बनकर सामने आया। हाईवे-58 पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात और देवबंद में शोक संवेदना व्यक्त करना, दोनों ही पहलुओं ने यह दिखाया कि प्रदेश स्तर का नेतृत्व न केवल राजनीतिक रणनीति पर ध्यान देता है, बल्कि पार्टी परिवार के हर सदस्य के सुख-दुख में साथ खड़ा रहने की परंपरा को भी निभाता है।