Muzaffarnagar जौली–जटवाड़ा गंगनहर पटरी मार्ग पर फैली धूल और रेतीली मिट्टी ने ग्रामीणों की रोजमर्रा की आवाजाही को खतरे में डाल दिया है। लगातार चेतावनियों के बावजूद समस्या का समाधान न होना चिंता का विषय है। समय रहते यदि सड़क की सफाई और धूल नियंत्रण के उपाय नहीं किए गए
मोरना में मौत को न्योता देती सड़क: Muzaffarnagar जौली–जटवाड़ा गंगनहर पटरी मार्ग पर धूल और फिसलन से हादसों का खतरा बढ़ा
