Muzaffarnagar भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि पन्नी कचरे के परिवहन और उपयोग पर तत्काल रोक नहीं लगी, तो वे पन्नी कचरे से भरी गाड़ियों को जिला कलेक्ट्रेट ले जाकर हवन-पूजन करेंगे।
पन्नी कचरे पर किसान सड़कों पर उतरे: भोपा रोड Muzaffarnagar पर गाड़ियों की घेराबंदी, भाकियू अराजनैतिक का बड़ा पर्यावरणीय अल्टीमेटम
