Muzaffarnagar शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लोग पहले से एकत्र थे। जैसे ही शोभायात्रा वहां पहुंची, “जय श्री श्याम” और “जय गणपति बप्पा मोरया” के नारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। शोभायात्रा में निकली झांकियों ने भगवान श्री कृष्ण, श्री राम, माता रानी और विभिन्न पौराणिक प्रसंगों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
Muzaffarnagar में भक्ति का महासागर: श्री गणपतिधाम मंदिर से भगवान श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा निकली🌼
