Muzaffarnagar पुरकाजी में तड़के हुई इस आग की घटना ने एक बार फिर यह चेतावनी दी है कि छोटी-सी लापरवाही भी बड़ा नुकसान कर सकती है। आशु सर्विस सेंटर में लगी आग भले ही किसी की जान न ले सकी, लेकिन इसने एक परिवार की मेहनत और आजीविका को गंभीर चोट पहुंचाई है।
पुरकाजी में तड़के लगी भीषण आग से मची अफरा-तफरी: Muzaffarnagar बाइक रिपेयरिंग शॉप में धधकी लपटें, 7 बाइकें और लाखों का सामान राख
