Dec 21, 2025, 11:09 ISTउत्तरप्रदेश

पुरकाजी Muzaffarnagar में बाइक लूट गिरोह का सफाया: फरार तीन आरोपित दबोचे गए, लूटी बाइक व तमंचा बरामद

पुरकाजी Muzaffarnagar में बाइक लूट गिरोह का सफाया: फरार तीन आरोपित दबोचे गए, लूटी बाइक व तमंचा बरामद

Muzaffarnagar पुरकाजी में बाइक लूट के मामले में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी ने यह साबित कर दिया है कि कानून से भागना अब आसान नहीं है। पुलिस की लगातार निगरानी और सख्त कार्रवाई से अपराधियों की कमर टूटती नजर आ रही है।