Dec 8, 2025, 19:24 ISTउत्तरप्रदेश

बुढ़ाना में Muzaffarnagar पुलिस–बदमाश मुठभेड़: सराय हबीबपुर मार्ग पर डकैतों की बड़ी साजिश नाकाम, घुमंतू गैंग का सक्रिय सदस्य अकील उर्फ संजू घायल

बुढ़ाना में Muzaffarnagar पुलिस–बदमाश मुठभेड़: सराय हबीबपुर मार्ग पर डकैतों की बड़ी साजिश नाकाम, घुमंतू गैंग का सक्रिय सदस्य अकील उर्फ संजू घायल

Muzaffarnagar बुढ़ाना क्षेत्र में फुगाना पुलिस की इस साहसिक कार्रवाई ने घुमंतू गैंग की बड़ी साजिश को धराशायी कर दिया है। सराय हबीबपुर मार्ग पर हुई मुठभेड़ ने स्पष्ट कर दिया कि पुलिस किसी भी आपराधिक गतिविधि को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी चौकसी के साथ मैदान में है।