Oct 16, 2025, 19:45 ISTउत्तरप्रदेश

Muzaffarnagar चरथावल पुलिस की बड़ी कामयाबी – हत्या के दो वांछित आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, खुलासा कर दिया रोंगटे खड़े करने वाला सच🔥

Muzaffarnagar चरथावल पुलिस की बड़ी कामयाबी – हत्या के दो वांछित आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, खुलासा कर दिया रोंगटे खड़े करने वाला सच🔥

Muzaffarnagar पुलिस इन दिनों अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज किए हुए है। पहले अवैध पटाखों की बड़ी बरामदगी और अब हत्या का खुलासा — इन दोनों कार्रवाइयों ने जिले में पुलिस की छवि को मजबूत किया है।स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है कि पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है।