Nov 4, 2025, 11:51 ISTउत्तरप्रदेश

Muzaffarnagar में हंगामा! रॉन्ग साइड से कार लाने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट — बच्ची को कार से निकालने के लिए तोड़नी पड़ी खिड़की🔥

Muzaffarnagar में हंगामा! रॉन्ग साइड से कार लाने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट — बच्ची को कार से निकालने के लिए तोड़नी पड़ी खिड़की🔥

Muzaffarnagar प्रशासन ने अब ऐसे हॉटस्पॉट इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का निर्णय लिया है। साथ ही CCTV कैमरों की निगरानी बढ़ाई जा रही है ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति कानून तोड़ने की हिम्मत न कर सके।