Muzaffarnagar से लखनऊ तक का यह प्रशिक्षण सफर केवल 24 आपदा मित्रों की यात्रा नहीं, बल्कि पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने की पहल है। संकट की घड़ी में यही प्रशिक्षित हाथ, सजग आंखें और मजबूत इरादे हजारों जिंदगियों के लिए ढाल बन सकते हैं—और यही इस अभियान की असली ताकत है।
Muzaffarnagar Disaster Mitra Training: मुजफ्फरनगर से लखनऊ रवाना हुए आपदा मित्र, 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण से जिले को मिलेगी नई आपदा-ढाल
