Muzaffarnagar शाहपुर में सामने आया यह पुलिस वर्दी ठगी मामला न सिर्फ अपराधियों की मानसिकता को उजागर करता है, बल्कि समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी भी है। कानून की पहचान बन चुकी वर्दी का दुरुपयोग कर लोगों को डराने और लूटने की यह कोशिश पुलिस की सतर्कता से नाकाम हो गई है।
Muzaffarnagar पुलिस की वर्दी में ‘लुटेरे दारोगा’! शाहपुर में ठगी का सनसनीखेज खुलासा, कार बेचकर फिर चोरी बताकर वसूली, दो शातिर गिरफ्तार
