Muzaffarnagar चरथावल क्षेत्र में खतरे की घंटी बजा दी है। खेतों में लगातार दिखाई दे रहा तेंदुआ और उसके दो शावक ग्रामीणों के लिए बड़ी चिंता का विषय बने हुए हैं। वन विभाग की टीम अब दो पिंजरों के साथ अभियान चला रही है,
Muzaffarnagar रोनी हरजीपुर में तेंदुए का आतंक बढ़ा: खेतों में शावकों संग घूमता गुलदार, ग्रामीणों में दहशत—वन विभाग ने लगाया दूसरा पिंजरा
