Muzaffarnagar molasses policy 2025–26 को लेकर हुई यह बैठक प्रशासन की गंभीरता को दर्शाती है, जहां पारदर्शिता, समयबद्धता और सख्त निगरानी के जरिए चीनी मिलों और शीरा कारोबार को एक सुव्यवस्थित ढांचे में लाने का स्पष्ट संदेश दिया गया है।
Muzaffarnagar में शीरा नीति 2025–26 को लेकर बड़ी बैठक, चीनी मिलों को दिए गए सख्त निर्देश
