Oct 11, 2025, 19:54 ISTउत्तरप्रदेश

बुढ़ाना में Muzaffarnagar पुलिस ने दबोचा इनामी शातिर अपराधी, मुठभेड़ में घायल, बरामद किए अवैध शस्त्र और मोटरसाइकिल

बुढ़ाना में Muzaffarnagar पुलिस ने दबोचा इनामी शातिर अपराधी, मुठभेड़ में घायल, बरामद किए अवैध शस्त्र और मोटरसाइकिल

Muzaffarnagar पुलिस ने आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिन्दा और एक खोखा कारतूस, एक मस्कट और 12 बोर के कारतूस, दो नाजायज चाकू, गौकशी के उपकरण और एक स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया, और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।