Oct 11, 2025, 19:50 ISTउत्तरप्रदेश

खतौली में अवैध पटाखों के साथ दबोचा गया आरोपी, Muzaffarnagar  पुलिस ने 173 किलो पटाखों के साथ किया गिरफ्तार

खतौली में अवैध पटाखों के साथ दबोचा गया आरोपी, Muzaffarnagar  पुलिस ने 173 किलो पटाखों के साथ किया गिरफ्तार

Muzaffarnagar स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई को सराहा है और कहा है कि इस तरह के अभियान से इलाके में अपराधियों के मनोबल को गिराया जा सकता है। उनका मानना है कि पुलिस की तत्परता और तेज कार्रवाई से भविष्य में ऐसे अपराधों को रोका जा सकता है।