Muzaffarnagar खतौली में आयोजित यह जैन महामहोत्सव केवल जन्म जयंती का आयोजन नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, आध्यात्मिक चेतना और सामाजिक संस्कारों का उत्सव है। गणाचार्य पुष्पदंत सागर जी महाराज की 71वीं जयंती पर होने वाले ये कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों के लिए धर्म, संस्कृति और जीवन मूल्यों की गहरी प्रेरणा बनेंगे।
Muzaffarnagar खतौली में जैन धर्म का विराट उत्सव: गणाचार्य पुष्पदंत सागर जी महाराज की 71वीं जयंती पर दो दिवसीय महामहोत्सव, कलश यात्रा से महाआरती तक भव्य आयोजन
