Muzaffarnagar तहसील में प्रधान संगठन का यह धरना भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन इससे उठी आवाज़ अब निर्णायक मोड़ पर है। सोमवार की वार्ता यह तय करेगी कि ग्रामीणों और किसानों की समस्याएं समाधान की दिशा में बढ़ेंगी या आंदोलन को नया रूप मिलेगा।
Khatauli में प्रधान संगठन का दबाव काम आया: Muzaffarnagar तहसील में धरना समाप्त, बार संघ के समर्थन से प्रशासन पर बढ़ी जिम्मेदारी
