Muzaffarnagar Police Parade के दौरान रिजर्व पुलिस लाइन में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने परेड की सलामी ली, ड्रिल, फिटनेस, शस्त्र, वाहन, डायल-112 और मेस व्यवस्था का सघन निरीक्षण किया। पुलिस लाइन में हुई यह सघन परेड और निरीक्षण केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह संदेश है
Muzaffarnagar पुलिस लाइन में अनुशासन की सख्त परेड: एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने ली सलामी, फिटनेस से लेकर हथियार और वाहनों तक हुआ गहन निरीक्षण
