Oct 16, 2025, 19:42 ISTउत्तरप्रदेश

Muzaffarnagar में 10 लाख के अवैध पटाखे बरामद, शातिर तस्कर अनमोल बिंदल गिरफ्तार — पुलिस की बड़ी सफलता!

Muzaffarnagar में 10 लाख के अवैध पटाखे बरामद, शातिर तस्कर अनमोल बिंदल गिरफ्तार — पुलिस की बड़ी सफलता!

Muzaffarnagar में चर्चा है कि क्या और भी ऐसे गोदाम सक्रिय हैं? कुछ लोगों का मानना है कि यह तो सिर्फ “बर्फ के पहाड़ की चोटी” है, और आने वाले दिनों में और बड़ी गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं। व्यापारिक हलकों में भी हड़कंप है क्योंकि पुलिस अब सभी थोक और खुदरा विक्रेताओं के लाइसेंस की जांच कर रही है।