Jan 6, 2026, 19:12 ISTउत्तरप्रदेश

Muzaffarnagar में प्रदूषण पर बड़ी हलचल: लखनऊ से पहुंची प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम का घेराव, पेपर मिल निरीक्षण अधूरा

Muzaffarnagar में प्रदूषण पर बड़ी हलचल: लखनऊ से पहुंची प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम का घेराव, पेपर मिल निरीक्षण अधूरा

Muzaffarnagar में प्रदूषण को लेकर हुआ यह घटनाक्रम केवल एक निरीक्षण की विफलता नहीं, बल्कि प्रशासन, उद्योग और जनसंगठनों के बीच बढ़ते टकराव का संकेत है। आने वाले दिनों में यह तय होगा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सख्ती बढ़ेगी या विवाद और गहराएगा।