Dec 29, 2025, 17:12 ISTउत्तरप्रदेश

नाम बदलते ही बढ़ा सियासी तापमान: Muzaffarnagar में ‘रेशू चौक’ से ‘चौधरी चरण सिंह चौक’ तक, अकेले पड़ गए सत्य प्रकाश रेशू

नाम बदलते ही बढ़ा सियासी तापमान: Muzaffarnagar में ‘रेशू चौक’ से ‘चौधरी चरण सिंह चौक’ तक, अकेले पड़ गए सत्य प्रकाश रेशू

Muzaffarnagar में चौक के नामकरण से शुरू हुआ यह विवाद अब केवल नाम का नहीं, बल्कि राजनीतिक ताकत, गठबंधन की मजबूरी और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा का आईना बन चुका है। जहां एक ओर चौधरी चरण सिंह के नाम पर सियासत गरमाई हुई है, वहीं दूसरी ओर सत्य प्रकाश रेशू अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं।