Dec 10, 2025, 22:35 ISTउत्तरप्रदेश

Muzaffarnagar में मतदाता सूची का बड़ा चेकअप! मंडलायुक्त डॉ. रूपेश कुमार ने SIR अभियान में तेज़ी लाने के दिए निर्देश—बीएलओ को किया सख्त संदेश

Muzaffarnagar में मतदाता सूची का बड़ा चेकअप! मंडलायुक्त डॉ. रूपेश कुमार ने SIR अभियान में तेज़ी लाने के दिए निर्देश—बीएलओ को किया सख्त संदेश

Muzaffarnagar voter list revision अभियान के दौरान मंडलायुक्त डॉ. रूपेश कुमार द्वारा किए गए निरीक्षण ने यह स्पष्ट किया कि प्रशासन वोटर सूची को शत-प्रतिशत सटीक और अद्यतन बनाने के लिए बेहद गंभीर है। BLO द्वारा घर-घर जाकर फॉर्म संग्रहण, कैंपों में जागरूकता और हेल्प-डेस्क की सक्रियता ने इस अभियान को मजबूत आधार दिया है।