Muzaffarnagar के गांव चैकड़ा तक पहुंची प्रवेश की मौत की यह कहानी सवालों से भरी हुई है। अंतिम संस्कार भले ही हो गया हो, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों के दिलों में न्याय की आग अब भी जल रही है। इस मामले की निष्पक्ष जांच ही तय करेगी कि यह एक दुखद दुर्घटना थी या फिर किसी गहरी साजिश का नतीजा।
Muzaffarnagar के युवक की महाराष्ट्र में रहस्यमयी मौत: शव गांव पहुंचते ही फूटा गुस्सा, हत्या की आशंका पर अंतिम संस्कार से इनकार
