Muzaffarnagar रोहाना टोल प्लाजा पर चला “नो हेलमेट, नो हाईवे” अभियान सड़क सुरक्षा की दिशा में एक मजबूत कदम है। पुलिस की इस सख्ती ने साफ कर दिया है कि अब लापरवाही नहीं चलेगी। यदि हर वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करे, तो हाईवे पर होने वाली दर्दनाक दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है
रोहाना टोल प्लाजा पर Muzaffarnagar पुलिस का सख्त अभियान: “नो हेलमेट, नो हाईवे” लागू, बिना हेलमेट वाहन चालकों को लौटाया गया
