Jan 9, 2026, 17:43 ISTउत्तरप्रदेश

Operation Savera का कहर: Khatauli में 22.8 किलो गांजा बरामद, सफाई ठेकेदारी से जुड़े दो शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

Operation Savera का कहर: Khatauli में 22.8 किलो गांजा बरामद, सफाई ठेकेदारी से जुड़े दो शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

Operation Savera के तहत Khatauli में हुई यह कार्रवाई नशा तस्करों के लिए स्पष्ट चेतावनी है कि कानून से बच पाना अब आसान नहीं होगा। 22.8 किलो गांजा की बरामदगी और कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी ने दिखा दिया है कि मुजफ्फरनगर पुलिस नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के मूड में है और यह अभियान आगे भी और तेज होता जाएगा।