Muzaffarnagar तुलसी पूजन दिवस पर खतौली में लगा यह साहित्य स्टाल केवल पुस्तकों का वितरण नहीं था, बल्कि राष्ट्र विचारों के विस्तार और संस्कारों के संवर्धन का एक सशक्त प्रयास बनकर सामने आया। नागरिकों और बच्चों की सहभागिता ने यह स्पष्ट कर दिया कि समाज आज भी अनुशासन, सेवा और राष्ट्रभक्ति जैसे
तुलसी पूजन दिवस पर खतौली Muzaffarnagar में राष्ट्रभाव की गूंज: आरएसएस का भव्य साहित्य स्टाल, नगरवासियों में दिखा विचारों को जानने का उत्साह
