Muzaffarnagar Police Parade’ ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि अनुशासन, फिटनेस और तकनीकी दक्षता ही मजबूत पुलिसिंग की पहचान है। SSP संजय कुमार वर्मा द्वारा किए गए व्यापक निरीक्षण और दिए गए दिशा-निर्देश आने वाले दिनों में जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेंगे।
Muzaffarnagar पुलिस लाइन में अनुशासन का कड़ा मुयायना! SSP संजय कुमार वर्मा ने शुक्रवार परेड में ली सलामी, वाहनों से लेकर शस्त्रों तक का व्यापक निरीक्षण
