Oct 8, 2025, 13:23 ISTउत्तरप्रदेश

पराली जलाने पर अब नहीं मिलेगी राहत! Jansath के किसानों को सख्त चेतावनी – एसडीएम राहुल देव भट्ट ने दिया बड़ा बयान🔥

पराली जलाने पर अब नहीं मिलेगी राहत! Jansath के किसानों को सख्त चेतावनी – एसडीएम राहुल देव भट्ट ने दिया बड़ा बयान🔥

Jansath प्रशासन ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में किसानों को वेस्ट डी-कम्पोजर का उपयोग सिखाने के लिए विशेष कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इसमें विशेषज्ञ किसान भाइयों को समझाएंगे कि कैसे कुछ सरल कदम उठाकर वे खेतों को उपजाऊ, पर्यावरण को स्वच्छ और भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं।