Dec 21, 2025, 15:20 ISTउत्तरप्रदेश

Muzaffarnagar किसानों की मेहनत पर चोरों का वार: बेहड़ा सादात में तीन नलकूपों से केबल चोरी, मोरना ब्लॉक में बढ़ता अपराध बना सिरदर्द

Muzaffarnagar किसानों की मेहनत पर चोरों का वार: बेहड़ा सादात में तीन नलकूपों से केबल चोरी, मोरना ब्लॉक में बढ़ता अपराध बना सिरदर्द

Muzaffarnagar बेहड़ा सादात की यह घटना ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। खेती पर निर्भर इलाकों में यदि नलकूप और सिंचाई संसाधन ही सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो किसान किस पर भरोसा करेगा—यह सवाल अब खुलकर सामने आने लगा है।