Dec 25, 2025, 19:41 ISTउत्तरप्रदेश

महामना और अटल को नमन: Muzaffarnagar में चिकित्सक सम्मान व कंबल वितरण से झलकी सेवा-संवेदना, सर्व ब्राह्मण महासभा का बड़ा सामाजिक संदेश

महामना और अटल को नमन: Muzaffarnagar में चिकित्सक सम्मान व कंबल वितरण से झलकी सेवा-संवेदना, सर्व ब्राह्मण महासभा का बड़ा सामाजिक संदेश

Muzaffarnagar के जिला चिकित्सालय में आयोजित यह कार्यक्रम शिक्षा, सेवा और सम्मान का ऐसा उदाहरण बना, जहां महापुरुषों की स्मृति केवल शब्दों में नहीं, बल्कि चिकित्सकों के सम्मान और मरीजों की सेवा के रूप में सजीव दिखाई दी। यह आयोजन समाज को यह संदेश देता है कि प्रेरणा तभी सार्थक होती है, जब वह संवेदना और कर्म के रूप में जमीन पर उतरे।