May 24, 2023, 20:58 IST

अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले स्थानों और अवैध शराब पीने-पिलाने वाले स्थानों की चेकिंग कर कार्यवाही की गई।

अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले स्थानों और अवैध शराब पीने-पिलाने वाले स्थानों की चेकिंग कर कार्यवाही की गई।

जिले को नशा मुक्त बनाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत सख्त कार्यवाही की जा रही है। जिले में नशा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। ओर संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस के अधिकारियों को नशा माफियाओं के विरुद्ध बिलकुल भी रियायत नहीं बरतने के निर्देश दिये हैं। जिले में स्मेक, अफीम, गांजा, जहरीली शराब और अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर जिला प्रशासन एवं पुलिस और नॉरकोटिक्स ब्यूरो द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

      अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले स्थानों और अवैध शराब पीने-पिलाने वाले  स्थानों की चेकिंग कर कार्यवाही की गई। इस अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट में  आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर नशीले समान जप्त किया गया है।