शासकीय महाविद्यालय बुधनी के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा आइ.क्यू.ए.सी. के अंतर्गत बुधनी घाट पर "स्वच्छ नर्मदा एक पहल" अभियान और जागरूकता कार्यकम आयोजित किया गया। अभियान के तहतमां नर्मदा के किनारों की साफ सफाई और वृक्षारोपण का कार्य किया गया। आईक्यूएसी प्रभारी श्री तरुण रावत ने बताया कि इस अभियान को महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निरंतर जारी रखा जाएगा।छात्र-छात्राओं द्वारा स्थानीय लोगो को नदी में साबुन, केमिकल या अन्य पूजा की अनुचित सामग्री को प्रयोग में नही लाने के लिए जागरूक किया गया। नदी में जमा कूड़े को निकालकर किनारों की सफाई की गई। इसके साथ ही अंत में वृक्षारोपण भी किया गया।