Iran: Ayatollah Khamenei की सत्ता डगमगाई, रूस भागने की खुफिया तैयारी, सड़कों पर GenZ और शासन के भविष्य पर संकट
Iran protests crisis अब केवल विरोध प्रदर्शनों की खबर नहीं, बल्कि यह ईरान की सत्ता संरचना, Ayatollah Khamenei धार्मिक नेतृत्व और भविष्य की दिशा पर सबसे बड़ी परीक्षा बन चुका है। अगर हालात यूं ही बिगड़ते रहे, तो यह संकट केवल तेहरान की सड़कों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे मध्य-पूर्व की राजनीति को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।