Dec 12, 2025, 17:35 IST

ट्रंप की दो-टूक चेतावनी के बाद Nicolás Maduro पर घिरा संकट: क्या बेलारूस में शरण लेने की तैयारी? पुतिन-लुकाशेंको की सक्रियता से US–Venezuela टकराव और भड़का

ट्रंप की दो-टूक चेतावनी के बाद Nicolás Maduro पर घिरा संकट: क्या बेलारूस में शरण लेने की तैयारी? पुतिन-लुकाशेंको की सक्रियता से US–Venezuela टकराव और भड़का

Maduro के सामने अब निर्णय की घड़ी आ चुकी है। ट्रंप की चेतावनी, बेलारूस की पेशकश और रूस का समर्थन—ये तीनों संकेत बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में वेनेजुएला की राजनीति में ऐतिहासिक मोड़ देखने को मिल सकता है।