आठ दिन में खत्म हो सकता है अमेरिका का परमाणु सुरक्षा बजट, शटडाउन से बढ़ सकती है खतरे की आशंका-Chris Wright
ऊर्जा विभाग के सचिव Chris Wright ने चेतावनी देते हुए कहा, "अगर आठ दिनों के भीतर फंडिंग नहीं मिलती तो हमें आपातकालीन बंदी प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ेगा, जिससे न केवल परमाणु सुरक्षा प्रभावित होगी, बल्कि देश की संप्रभुता भी खतरे में पड़ सकती है।"