Taliban का पाकिस्तान पर तंज: अफगान लड़ाकों ने बीच सड़क दिखाई पाकिस्तानी सैनिकों की पैंट और हथियार, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Taliban TTP का मानना है कि पाकिस्तान सरकार “इस्लाम के असली सिद्धांतों से भटक गई है” और उसने 2001 में अमेरिका का साथ देकर गुनाह किया। TTP और अफगान तालिबान के बीच मजबूत गठजोड़ है — दोनों संगठन एक-दूसरे को सैन्य और लॉजिस्टिक सपोर्ट देते हैं।