Dec 12, 2025, 17:38 IST

Donald Trump के हाथ पर रहस्यमयी निशानों से भड़की ‘Trump health controversy’: बैंडेज, नीले दाग, MRI और अफवाहों के बीच व्हाइट हाउस की सफाई तेज

Donald Trump के हाथ पर रहस्यमयी निशानों से भड़की ‘Trump health controversy’: बैंडेज, नीले दाग, MRI और अफवाहों के बीच व्हाइट हाउस की सफाई तेज

Donald Trump फरवरी 2025 में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जुलाई में EU आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ मुलाकात में भी ट्रम्प के हाथ पर गहरे निशान दिखाई दिए थे। इसके बाद मीडिया में सवाल उठा कि क्या राष्ट्रपति काम के बोझ के कारण स्वास्थ्य समस्याओं को छुपा रहे हैं।