Dec 30, 2025, 21:00 IST

Trump का दो टूक अल्टीमेटम: ईरान ने परमाणु राह चुनी तो दोबारा होगा विनाशकारी हमला, हमास को हथियार छोड़ने की आख़िरी चेतावनी

Trump का दो टूक अल्टीमेटम: ईरान ने परमाणु राह चुनी तो दोबारा होगा विनाशकारी हमला, हमास को हथियार छोड़ने की आख़िरी चेतावनी

Trump ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले दिनों में पश्चिम एशिया की राजनीति और अधिक तीखी होने वाली है। ट्रम्प के बयान केवल शब्द नहीं, बल्कि सैन्य, कूटनीतिक और रणनीतिक संकेत हैं। ईरान के परमाणु इरादे हों या हमास का हथियारबंद अस्तित्व..