Jan 8, 2026, 11:35 IST

अमेरिका का रूस पर ‘टैरिफ बम’: ट्रम्प की मंजूरी के बाद भारत, चीन और ब्राजील पर 500% टैरिफ की तलवार-US Sanctions

अमेरिका का रूस पर ‘टैरिफ बम’: ट्रम्प की मंजूरी के बाद भारत, चीन और ब्राजील पर 500% टैरिफ की तलवार-US Sanctions

US Sanctions द्वारा रूस पर प्रस्तावित यह नया प्रतिबंध विधेयक केवल मॉस्को के लिए ही नहीं, बल्कि नई दिल्ली, बीजिंग और ब्रासीलिया के लिए भी एक बड़ी परीक्षा बनकर उभरा है। ऊर्जा जरूरतों, व्यापारिक दबावों और भू-राजनीतिक संतुलन के बीच भारत जैसे देशों के फैसले आने वाले महीनों में वैश्विक राजनीति की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।