Jan 3, 2026, 12:52 IST

US Venezuela Tension: तेल, टैंकर और ताकत की जंग—मादुरो का अमेरिका को निवेश ऑफर, रूस ने टैंकर पर झंडा लगाकर बिगाड़ी वॉशिंगटन की चाल

US Venezuela Tension: तेल, टैंकर और ताकत की जंग—मादुरो का अमेरिका को निवेश ऑफर, रूस ने टैंकर पर झंडा लगाकर बिगाड़ी वॉशिंगटन की चाल

US Venezuela tension अब सिर्फ प्रतिबंधों की लड़ाई नहीं, बल्कि वैश्विक शक्ति संतुलन की परीक्षा बन चुका है। मादुरो का निवेश प्रस्ताव, रूस का टैंकर पर झंडा और चीन का खुला समर्थन—ये तीनों मिलकर संकेत दे रहे हैं कि आने वाले समय में तेल और भू-राजनीति की यह जंग और गहरी होने वाली है।